संदेश

जून, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तो कोई बात hai

रोते को हँसाओ तो कोई बात है भेदभाव मिटाओ तो कोई बात है अपनों को तो अपना बना लेते है सब गैरों को अपना बनाओ तो कोई बात है
चित्र
यह चश्मे वाले साहेब हैं जनाब मानस जी उनके ठीक बांये है शिखर मुकेश और उनके बांये है शालिनी मुकेश तीनो ही अपनी शरारतों के लिए घर को अखाडा बना सकने की ताक़त रखते है इसलिए मई इन्हें कहता हूँ ........न्यू थ्री इदिओत्स.............कहो कैसी रही

बेवजह

मोदी बनाम नितीश जनता के पांच करोड़ की रकम पर दोनों ही ताल ठोक रहे है जो की लोकतंत्र के लिए नुक्सान दायक है और किसी भी तरह से गरीब जनता के हित में नहीं है सभ्य नेताओ से अनुरोध है की जनता की टैक्स की कमी को अपनी न समझे और आप खुद भी जनता के सेवक है न की मालिक इस लिए इस मुद्दे को ख़त्म कर दे बेहतर होगा .

मेरा यार बना है दूल्हा ,,,,,,,,

चित्र