संदेश

अप्रैल 29, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नादानी

दो दिन में ही सदा के लिए दूर हुए, कल इरफान तो आज ऋषि कपूर हुए।

Chand Aahe Bharega28042020

चित्र
चाॅद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे .........वाह क्या सोच है लिखने वाले की मुकेश साहब का मशहूर गीत मेरी आवाज में, बेटी के जन्मदिन 28 अप्रैल 2020 को रिकार्ड किया मेरे बेटे शिखर और भतीजे अनन्त और अक्षत ने साथ दिया अर्पित एंव पूरे परिवार ने पेश है आपके सामने

Ai Phoolo ki Rani.28042020

चित्र
रफी साहब एक ऐसा नाम जो लाखों परिवारों की रोजी रोटी का साधन है और गम, खुशी, मोहब्बत हर त्योहारों, हर अवसरों पर उनके गाए गीत आज भी प्रासंगिक हैं। उन्हीं का एक गीत मेरी आवाज में, बेटी के जन्मदिन 28 अप्रैल 2020 को रिकार्ड किया मेरे बेटे शिखर और भतीजे अनन्त और अक्षत ने साथ दिया अर्पित एंव पूरे परिवार ने , पेश है आपके सामने

नादानी

बहुत दूर हर मुश्किल से निकल जाते, निकालते उन्हें और दिल से निकल जाते, दुनिया में कोई बुराई न दिखती नादान गर खुद इश्क की महफिल से निकल जाते।

Sochenge Tumhe pyar kare ki on

चित्र
श्रद्धांजलि ऋषि कपूर साहब को..................................................... 1992 में एक फिल्म आयी थी दीवाना जिसमें ऋषि कपूर साहब पर एक गााना फिल्माया गया था, गाने के बोल थे सोचेंगे तुम्हें प्यार करें की नही....28 अप्रैल को घर पर ही मैने यह गाना गया और बच्चों ने रिकाॅर्ड करके सोशल मीडिया में पर अपलोड किया। आज सवेरे ही खबर मिली की ऋषि कपूर साहब का निधन हो गया है। पुनः अपलोड है ये गीत ऋषि कपूर साहब को नमन करते हुए।