जब से कुकर घर में आया स्वाद गया है खाने का घर घर में चलन बढ़ा है चाउमीन बर्गर लाने का माँ बाप को शौक बहुत है बच्चों को पढ़ाने का स्कूल वाले मांगे फीस तो बिना बात लड़ जाने का बाप चलेगा साइकिल से बेटा बाइक से जाने का अम्मा की दवा से पहले मोबाइल रिचार्ज कराने का छीन लिया है सी डी ने समय पढने और पढ़ाने का फर्स्ट डिविजन फ़ैल हुए तो टीचर पर दोष लगाने का
संदेश
फ़रवरी 14, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Mukesh 'nadan'
-
चंद रूपये जब से कमाने लगे है बेअदबी से पेश आने लगे है सीखा है जिससे उंगुली पकड़ के चलना उनको ही रास्ता दिखाने लगे है घरवाले पाते है मुश्किल से दाल रोटी वो होटल में बिरयानी खाने लगे है हाई स्कूल मुश्किल से पास करके जनाब डिग्री कॉलेज चलाने लगे है लगता है फिर चुनाव आने वाले है तभी नेताजी नज़र आने लगे है सीने से लगा रखा है लैपटॉप उसने माँ बाप उसको पुराने लगे है उम्र जिसकी गुजरी है जेल में अब वोह जेल मंत्री कहलाने लगे है बेकार आदमी कार पर चलता है बैंक वाले क्या गुल खिलने लगे है दवा के दामो से कोई नहीं डरता डाक्टर की फीस से घबराने लगे है हमने बनाया काबिल जिन्हें अपने लहू से नादान वोह हमको बताने लगे है