संदेश

फ़रवरी 26, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक मुलाक़ात जरुरी है सर

चित्र
क्या खुशनसीब दिन था २६ फरवरी २०११ लगभग १५ साल बाद आर एम् लाल कंपनी के श्री निशीथ द्विवेदी से कंपनी के ६० साला समारोह में मुलाकात हुई श्री द्विवेदी के साथ मुकेश कुमार

कब के बिछड़े आज कहाँ आके मिले ....................

चित्र
बाद मुद्दत के पुराने साथियों से २६ फरवरी २०११ को आर एम् लाल कंपनी के ६० साल पूरा होने पर मुलाकात हुई इसी क्रम में श्री सुरेश श्रीवास्तव के साथ मुकेश कुमार
चित्र
दिनांक २६ फरवरी २०११ को आर एम् लाल एंड कंपनी ने अपने ६० साल पूरे होने पर सभी पुराने साथियों को एक साथ शामिल होने का मौका दिया इस मौके पर श्री अतुल मोहन के साथ मुकेश कुमार पार्टी स्थल गोमती नगर लखनऊ में