संदेश

2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेता संविधान से ऊपर

पुजारी है भगवान से ऊपर दरोगा जी कप्तान से ऊपर चाहे कितने करे घोटाले नेता है संविधान से ऊपर बेईमानी हावी ईमान के ऊपर नज़रे गरीब के मकान के ऊपर बंद कमरे में क़त्ल हो गया इल्जाम लगा दरबान के ऊपर जो मरा घर की शान के ऊपर एकता को रखता जान के ऊपर घर वाले बटवारे को लड़ गए शमशान के ऊपर

JAHAN CHAHA WAHAN RAAH

चित्र
Mr.Meraj Ahmad also awarded with Post Graduate Diploma in Journalism and mass communication on 5th Sept 2011 at Christian College, Lucknow.

JAI SHRI KRISHNA

चित्र
Master Akhil Umesh Alias Manas son of my younger brother have participatee in a fancy dress competition in his school Mother Teresa Memorial High School, Durgapuri , Neelmatha, Lucknow cantt on 19th Sept 2011 and awared first prize........thanks God.

sach hue sapne mere..........

चित्र
With the God grace I completed my Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication and receiving degree on 5th Sept 2011 in 24th Convocation of IGNOU at Christian College, Luckow by chief guest Prof.A.K.Bakshi, Vice Chancellor, Purshottam Das Tandon Open University,Allahabad

Another degree with grace of God

चित्र
24th Convocation of IGNOU held on 5th September 2011 at Christian College, Lucknow in which I have awarded Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication. I am heartily thankful to Mr.Amitendra Srivastava for their valuable support in this regard.

jaise ko taisa

kapil sibbal keh rahe hai ki baba ko yoga hi seekhana chahiye unhe rajneeti nahi karni chahiye bilkul sahi farmaya sibbal saaheb is desh me aadmi doosre ke kamm ko anzaam dena hi apni duty samjhata hai khud ka kaam nahi karta jaise ki aap wakalat chhod kar rajniti kar rahe hai.

KAALA DHAN

चित्र
kucchh to haqiqat hai baba ki hunkar me, verna kyon char mantri lage the satkar me ramlila maidan se yeh sabit ho gaya hai ki kaale dhan ke malik baithe hai sarkar me. nadan

शुक्र है तेरा प्रभु जो तुने सब कुछ दिया मुझे..................

चित्र
ईश्वर की कृपा से ही यह दिन किसी किसी की ज़िन्दगी में आता है, मेरी भी ज़िन्दगी में आया २१ मई २०११ रविवार जब मेहनतका इनाम मिला और शहर के सभी समाचार पत्रों ने इस तस्वीर को जगह दी जिसमे बांये से दुसरे स्थान पर टाई में है मुकेश 'नादान'

जहाँ चाह वहां राह ...................

चित्र
दिनाक २१ मई २०११ को आयोजित दीक्षांत समारोह को लखनऊ के पेपरों ने भी जगह दी बांये से दुसरे स्थान पर नीली कमीज और लाल टाई में मुकेश 'नादान'

खुशियों के पल.................

चित्र
मौका है संजय हिरवानी जी के वैवाहिक कार्यक्रम का दिनाक २० मई २०११ जिसमे शामिल होने का शौभाग्य हमें भी मिला..यह कार्यक्रम विन्द्यावासिनी स्कूल लखनऊ में संपन्न हुआ था ...........बधाइयाँ

मेरे दिल ने चाह मिल गया.......................

चित्र
२१ मई २०११ को इग्नू के २३वे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए तैयार मुकेश 'नादान'

शुकराना आपका.............................

चित्र
सफ़ेद कमीज में है इग्नू के अमितेंद्र श्रीवास्तव जी जिन्होंने हर पल मेरा मार्गदर्शन और मदद की इनके सहयोग के बिना मेरा मिशन इग्नू अधुरा ही रहता इसलिए सबसे पहले २१ मई २०११ को डिग्री मिलने पर मैंने आभार स्वरुप डिग्री इन्ही को समर्पित करदी और आजीवन मै अमितेंद्र जी का आभारी रहूँगा .

सच हुए सपने मेरे....................

चित्र
२१ मई २०११ को इग्नू के २३वे दीक्षांत समारोह में जो की लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज में संपन्न हुआ बांये से तीसरे नीली कमीज लाल टाई में मुकेश 'नादान' मुख्य अतिथि को सुनते हुए

मौकापरस्त

पहले तू कहता है मगर फिर आप कहता है चुनावी दौर है नेता गधे को बाप कहता है अबकी एक बार दे दो एक मौका पिछली गलती करदो माफ़ कहता है........... नादान

करूणानिधि की पुकार

नमक डाल दिया क्यूँ मेरे घाव में छेद कर दिया डूबती नाव में अब क्या होगा मेरे परिवार का सत्ता भी गयी अबकी चुनाव में .................... नादान

ऊँचा सोचो .........................

सैकड़ो चुरा कर बईमान हो जाओगे करोडो चुराओ तो महान हो जाओगे एक बार लड़कर चुनाव देखिये बन गए मंत्री तो भगवन हो जाओगे ............. नादान

दिल खोल के लूटो OFFER

न गरीबी हटाने के लिए न आतंकवाद मिटाने के लिए वो आये चुनाव मैदान में सरकारी खजाने के लिए............. नादान

खामोश................

कीमत पेट्रोल की बढ़ रही कितनी रफ़्तार से कराह रही है जनता महंगाई की मार से वोह तो विदेशी है शिकायत नहीं उनसे खामोश इस कदर रहेंगे यह उम्मीद न थी सरदार से NADAN

खज़ाना सरकारी दौलत हमारी

२ साल पहले इंडियन आयल कंपनी ने अपना ५० वां जन्मदिन मनाया अपने हर कर्मचारी को सोने का सिक्का बांटा भाई आप सरकारी कंपनी है आपको चलाने हम जैसे लोग टैक्स देते है एक तरफ आप पेट्रोल के दाम बढ़ाये जा रहे है और कहते है कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है दाम बढ़ाना मजबूरी है तो फिर सोने के सिक्के बांटने की क्या जरूरत है आपसे निवेदन है की सरकारी खजाने से वाह वाही न लूटे क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है.
चित्र
from L to R SP Singh ji, PL Maurya ji, Murlidhar ji, praveen ji, Kaushal ji and RM tripathi ji

सांसद निधि हुई पांच करोड़, चुनाव लड़ मौका न छोड़

वित्त वर्ष २०११ से सांसद निधि दो करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हो जायेगी यह समाचार १२ मार्च २०११ को पेपर में पढ़ा तो सोमनाथ दादा की याद आ गयी उन्होंने सांसद निधि ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन किसी ने नहीं मानी। निधि बढ़ाये जाने का सभी सांसदों ने स्वागत किया है, हालाँकि यह तो वक़्त ही बताएगा की देश में गरीबो की संख्या कम होगी या अमीरों की संख्या बढ़ जायेगी । देश पर रुपये २३७० करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढेगा, कोई बात नहीं टेंशन नहीं लेने का, कर्ज लेकर इसे भी पूरा किया जायेगा और आम आदमी पर इसे महगाई के रूप में लाद दिया जायेगा। गरीब को और गरीब बनाने का एक और मौका सरकार ने आम आदमी को दिया है.

दया रही न बाकी,जब पहन ली है खाकी

चित्र
यह चित्र मार्च नौ २०११ का है , समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आनंद सिंह भदौरिया को लखनऊ के डीआई जी डी के ठाकुर ने बाल पकड़ कर खीचा और पैरों तले रौंदा। लेकिन जब सरकार बनेगी तब शायद ही भदौरिया जी को मंत्री पद मिले तब रिश्तेदारों को ही सर्वोपरि रखा जायेगा.

एक मुलाक़ात जरुरी है सर

चित्र
क्या खुशनसीब दिन था २६ फरवरी २०११ लगभग १५ साल बाद आर एम् लाल कंपनी के श्री निशीथ द्विवेदी से कंपनी के ६० साला समारोह में मुलाकात हुई श्री द्विवेदी के साथ मुकेश कुमार

कब के बिछड़े आज कहाँ आके मिले ....................

चित्र
बाद मुद्दत के पुराने साथियों से २६ फरवरी २०११ को आर एम् लाल कंपनी के ६० साल पूरा होने पर मुलाकात हुई इसी क्रम में श्री सुरेश श्रीवास्तव के साथ मुकेश कुमार
चित्र
दिनांक २६ फरवरी २०११ को आर एम् लाल एंड कंपनी ने अपने ६० साल पूरे होने पर सभी पुराने साथियों को एक साथ शामिल होने का मौका दिया इस मौके पर श्री अतुल मोहन के साथ मुकेश कुमार पार्टी स्थल गोमती नगर लखनऊ में

मलकानगिरी

हे ईश्वर तेरा बहुत बहुत धन्यवाद् की माओवादियों ने मलकानगिरी के कलेक्टर को बिना नुक्सान पहुंचाए छोड़ दिया वर्ना सरकारी तंत्र तो जागता ही देर में है.

बेकार आदमी

बैंक वालो मुझे समझ नहीं आया तरीका तुम्हारे व्यापार का, मोहल्ले में जो आदमी था बेकार का बना दिया तुमने मालिक उसको कार का

Zindagi hasne gaane ke liye hai...........

चित्र
Master Akshat (mann) 7 mahine ke hai lekin hasi ki keemat aur kadra dono jaante hai hasne ko bolte hi khilakhila padhte hai, ishwar inke chehre per yeh hasi barkarar rahe.

Maasoooom

चित्र
Yeh hai junior member of our family master Akshat (manna) yeh inki pehli tasveer hai jo blog per upload ki gayee hai.