नेता संविधान से ऊपर

पुजारी है भगवान से ऊपर
दरोगा जी कप्तान से ऊपर
चाहे कितने करे घोटाले
नेता है संविधान से ऊपर

बेईमानी हावी ईमान के ऊपर
नज़रे गरीब के मकान के ऊपर
बंद कमरे में क़त्ल हो गया
इल्जाम लगा दरबान के ऊपर

जो मरा घर की शान के ऊपर
एकता को रखता जान के ऊपर
घर वाले बटवारे को
लड़ गए शमशान के ऊपर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हम नशे में थे......