एक मरीज पुराना डॉक्टर बदलकर नए डॉक्टर के पास गया , मरीज कुछ समझ पाता उससे पहले डॉक्टर ने खूब बड़ी बड़ी बाते की कि तुम्हारी बीमारी को जड़ से मिटा दूंगा बस एक बार मुझे मौका दीजिये, मरीज विश्वास में आ गया उसे लगने लगा की उसके दुखो का अंत होने वाला है, और वो डॉक्टर साहेब से इलाज़ करवाने लगा , जब डॉक्टर साहेब को ये पक्का हो गया की अब ये मरीज पहले वाले डॉक्टर साहेब से सम्बन्ध तोड़ चूका है तो डॉक्टर साहेब ने इलाज़ शुरू किया और कुछ दिन बाद ही वो पुराने वाले डॉक्टर साहेब की कमिया गिनाने लगे मरीज बोलै साहेब उनसे हार कर ही तो मै आपके पास आया था वो भी पिछले वाले डॉक्टर की बुराई और कमी निकालते थे अब आप भी इलाज़ के नाम पर कमी निकाल रहे है , तो आपने पहले क्यों बड़ी बड़ी बाते की थी, डॉक्टर बोलै अगर इलाज़ होता तो तुम डॉक्टर क्यों बदलते और मेरे पास इलाज़ होता तो मैं बड़ी बड़ी बाते क्यों करता इलाज़ नहीं है इसीलिए तो बड़ी बड़ी बाते करके हम सब डॉक्टर अपनी दूकान चला रहे है और तुम मरीज लोग इस बात को समझते ही नहीं हो, अगर हम ये बता दे की इलाज़ नहीं है तो कौन आएगा हमारे पास, क्या कभी सुना है की कोई डॉक्टर...