Sone nahi diya

तुम कौन हो मेरे  इस सवाल ने सोने नहीं दिया 
कल रात तेरे ख्याल ने हमें  सोने नहीं दिया 

दिमाग बोला क्या जरुरत है उसे याद करने की 
दिल बोला मेरी चाहत है उसी पर मरने की 
दोनों के इस बवाल ने सोने नहीं दिया------------

हम सब छोड़ आये सिर्फ तुम्हारे लिए 
तुमसे कुछ भी नहीं छोड़ा गया हमारे लिए 
कमी क्या थी हममे इस मलाल ने सोने नहीं दिया -------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हम नशे में थे......