जब से कुकर घर में आया
स्वाद गया है खाने का
घर घर में चलन बढ़ा है
चाउमीन बर्गर लाने का
माँ बाप को शौक बहुत है
बच्चों को पढ़ाने का
स्कूल वाले मांगे फीस
तो बिना बात लड़ जाने का
बाप चलेगा साइकिल से
बेटा बाइक से जाने का
अम्मा की दवा से पहले
मोबाइल रिचार्ज कराने का
छीन लिया है सी डी ने
समय पढने और पढ़ाने का
फर्स्ट डिविजन फ़ैल हुए तो
टीचर पर दोष लगाने का

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हम नशे में थे......