शुक्रवार, अक्टूबर 15, 2010

भारतीय पहनावा


यह है शालिनी आज इन्होने पहली बार अपनी मदर की साडी पहनी और इस तस्वीर में अपनी वास्तविक उम्र से कुछ बड़ी दिख रही है पर बहुत खुश है की इनको सारी बाँधने की इजाजत मिल गई

2 टिप्‍पणियां:

जिन्दगी जीने को एक फसाना होना चाहिए रिश्तों में  नादान रूठना और मनाना चाहिए  परिन्दे भी घोसला छोड़ देते हैं दाना चुगने के लिए अपने लिए रोटी  ...