शनिवार, फ़रवरी 12, 2011

बेकार आदमी

बैंक वालो मुझे समझ नहीं आया
तरीका तुम्हारे व्यापार का,
मोहल्ले में जो आदमी था बेकार का
बना दिया तुमने मालिक उसको कार का

1 टिप्पणी:

जिन्दगी जीने को एक फसाना होना चाहिए रिश्तों में  नादान रूठना और मनाना चाहिए  परिन्दे भी घोसला छोड़ देते हैं दाना चुगने के लिए अपने लिए रोटी  ...