नादान की नादानी
नीचे जमीं ऊपर आसमान रहने दो, समझदार बनो तुम मुझे नादान रहने दो ।
बुधवार, फ़रवरी 28, 2018
एक बात बता मेरी आँखों से
अश्को को बहाने वाले
क्यों छोड़ गया अपनी यादो
को पास दूर जाने वाले।
ASHK
गुरुवार, फ़रवरी 22, 2018
अपने दुश्मनो के लिए दोस्तों सी दुआ करता है
मेरी तरह भी क्या किसी का दिल हुआ करता है
नादान
सितम मुझपर दिल ने ढाया हुआ है
गैरों को ही अपना बनाया हुआ है
बुधवार, फ़रवरी 21, 2018
New Look
मंगलवार, फ़रवरी 20, 2018
शुक्रवार, फ़रवरी 16, 2018
ना आवाम के रहे ,
ना राम के रहे ,
सत्ता पाने के बाद
कहाँ किसी काम के रहे।
नादान
लिखित परीक्षा
तनख्वाह घटा दीजिये
सब्सिडी हटा दीजिये
बस हर मोहल्ले में संसद जैसी , कैंटीन खुलवा दीजिये
संतरी बन रहे है लिखित परीक्षा से
मंत्री बनने को भी एक लिखित इम्तिहान करवा दीजिये
zindagi guzar gayee
कली बनी, फूल बनी , और पंखुड़ी बन बिखर गयी ,
हम समझ न पाए ठीक से और ज़िन्दगी गुज़र गयी
नादान
बुजुर्गों की शान को कुछ और दिन बरकार रहने दे
आँगन पूरा ले ले तू उठाने को बीच में दीवार रहने दो
नादान
pareshaa
रास्ते कटीले हो गए
जिंदगी के सफर के
खुद परेशां हो गया
हमें परेशां करके
नादान
शुक्रवार, फ़रवरी 02, 2018
KADE FAISLE
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
जज्बात
गुनाह कुछ ऐसा किया है मैंने दोस्त नाम दुश्मन को दिया है मैंने खुद और खुदा की पहचान सिर्फ जिंदगी को अकेले ही जिया है मैंने .........दोस्त मेर...
नादानी
ढॅूढतेे हो छायीं पेड़ को उखाड़कर, बने हैं कई मकान रिश्ते बिगाड़कर, तालीम भी तुमसे बदनाम हो गयी, पायी है डिग्री जो तुमने जुगाड़कर, ...
(शीर्षकहीन)